कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने "राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की और अपने को भरत बताया", बयान पर भड़की भाजपा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने “राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की और अपने को भरत बताया”, बयान पर भड़की भाजपा




आज बात करेंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की। सलमान खुर्शीद अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में छाए हुए हैं। हालांकि उन्होंने जो कहा वह उनकी निष्ठा और आस्था है। अब यह बात को आगे बढ़ाते हैं । सलमान खुर्शीद साल 1991 से लेकर 96 तक पी वी नरसिम्हा राव सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी थे। सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी। ‌ बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने 2 जनवरी जनवरी को उत्तर प्रदेश में दस्तक देगी। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में सलमान खुर्शीद लगे हुए हैं।
खुर्शीद ने कहा- भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं। अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे। खुर्शीद ने कहा- “राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं।

27 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल


राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर खुर्शीद के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने खुर्शीद की टिप्पणी को “हिंदू आस्था का अपमान” बताया। शहजाद ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया- सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की, और खुद की तुलना भरत से !! यह चौंका देने वाला है! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की जुर्रत करेंगे।

Related posts

इस आईएएस ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड, राज्य सरकार को भी नहीं लगी भनक, अभी तक ईडी ने जप्त किए करोड़ों रुपए

admin

Punjab New Chief Secretary : सीनियर आईएएस ऑफिसर अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव बनाए गए, नियुक्ति पत्र जारी

admin

ICC World test championship 2023 : 𝐓𝐇𝐄 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 𝐀𝐔𝐒𝐓𝐑𝐀𝐋𝐈𝐀 : भारतीय खेल प्रशंसक निराश : ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बना चैंपियन, टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण

admin

Leave a Comment