Uttarakhand कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार, लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सड़क पर जमा पानी में बैठकर ही किया विरोध - Daily Lok Manch
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार, लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सड़क पर जमा पानी में बैठकर ही किया विरोध

उत्तराखंड में बारिश के बाद मैदानी क्षेत्र हरिद्वार रुड़की लक्सर में भारी नुकसान हुआ है। लक्सर रुड़की में अभी भी कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। जल निकासी ना होने में से पानी अब सड़ने भी लगा है। जिससे लोगों को अब परेशानी हो रही है। रविवार, 16 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित इलाके लक्सर व उसके आसपास क्षेत्रों का दौरा किया। ‌ हरीश रावत ने लक्सर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से तुरंत जल निकासी के प्रबंध करने की मांग की। इसके बाद हरीश रावत खानपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने खानपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पूर्व सीएम ने साउथ सिविल लाइन में हुए जलभराव के बीच प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ जलतप किया। लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय लक्सर क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हैं। चारों तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चारों तरफ काफी दुर्गंध आ रही है, जिससे आने वाले समय में बीमारियां फैलने का खतरा भी बन गया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सबसे पहले जल निकासी की व्यवस्था करे, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। हरीश रावत ने कहा कि इस भीषण बाढ़ से लक्सर ही नहीं, रुड़की क्षेत्र में भी भयंकर तबाही हुई है। उन्होंने सरकार से तुरंत बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था करने की मांग की। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बरसात से पहले तटबंध की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया था। मरम्मत न होने से तटबंध टूट गए जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।

Related posts

16 जून 2013 में उत्तराखंड में तबाही का खौफनाक मंजर आज भी लोग नहीं भूल पाए

admin

गृह मंत्री अमित शाह का आज उत्तराखंड दौरा, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

admin

पुण्यतिथि पर याद आए शास्त्री जी, अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे देश के दूसरे पीएम 

admin

Leave a Comment