मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार ने देहरादून में सोमवार 21 जुलाई साल 2025 को कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। रविवार शाम को राज्य सरकार की ओर से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।