Cyclone Biparjoy : भीषण तबाही का मंजर : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई गांवों की बिगाड़ दी सूरत, "हाईवे किनारे बना पेट्रोल पंप को महातूफान उड़ा ले गया, कर्मचारी देखते रहे", रात भर लाखों लोग रहे एक खौफ के साए में, देखें दहशत भरा वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Cyclone Biparjoy : भीषण तबाही का मंजर : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई गांवों की बिगाड़ दी सूरत, “हाईवे किनारे बना पेट्रोल पंप को महातूफान उड़ा ले गया, कर्मचारी देखते रहे”, रात भर लाखों लोग रहे एक खौफ के साए में, देखें दहशत भरा वीडियो

पिछले 10 दिनों से भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय महाराष्ट्र, गुजरात के साथ पूरे देश भर में दहशत का माहौल रहा। सबसे ज्यादा इस तूफान के असर गुजरात में हुआ और तबाही भी यही हुई है। अभी भी गुजरात के कई जिलों में तेज हवाए और बारिश हो रही है। हालांकि अब इस तूफान का रौद्र रूप कम हो गया है और यह राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया है। गु‌रुवार, 15 जून की रात गुजरात के लाखों लोग डर के साए में रहे। पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि यह महातूफान गुजरात में बड़ी तबाही मचाएगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई। गुजरात से बिपरजॉय की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है।

हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के अलर्ट चलते जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी इस चक्रवाती ने गुजरात के कई जिलों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ‌गुरुवार देर शाम बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ हो गया।

जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब तक 94 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

चक्रवात के लैंडफॉल से भारी मात्रा में नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं। गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए। वहीं, 23 पशुओं की जान चली गई। इसी के साथ, मौसम विभाग ने आज भी उत्तर गुजरात तट पर 45-55 किमी से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है। गुजरात में तूफान के बीच ऐसी तस्वीरें आई जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है।

Biparjoy alert cyclone

“चक्रवाती तूफान में गुजरात के नलिया में पेट्रोल पंप तहस-नहस हो गया। इस तूफान ने इस नए पेट्रोल पंप का पूरा हुलिया ही बदल दिया। हालांकि इस पेट्रोल पंप पर अधिकांश कर्मचारी नदारद थे”। कच्छ के नलिया, लखपत और मांडवी समेत कई इलाकों को नुकसान पहुंचा है। कच्छ के नलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के दृश्य देखे जा सकते हैं।

जो तेज हवा के कारण नष्ट हो गया है। पंप के ऊपर लगा शेड भी उड़ गया है और उसके ऊपर लगे शेड के हिस्से भी टूटकर बिखर गए हैं। शेड के कई हिस्से उड़ गए हैं। दृश्यों में देखा जा सकता है कि तेज हवाओं में पेट्रोल पंपों की स्थिति बिखरी हुई नजर आ रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नलिया के आसपास के इलाके में हवाओं का असर कैसा रहेगा। सुबह भी इसी तरह हवा चल रही है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीमें भी मदद के लिए जिले में पहुंच गई हैं। इलाके में बचाव दल रात भर युद्ध स्तर पर रहा है।

सुबह भी कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार अभी भी गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के चलते हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। यही वजह है कि प्रभावित इलाकों में अब भी चक्रवात का तेज असर देखा जा सकता है। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं चलती रहेंगी।

यहां हवा की चेतावनी जारी की गई है। गुजरात सरकार ने नुकसान की जानकारी देते हुए बताया गुजरात में 3 हाईवे बंद कर दिए गए हैं और 4600 गांव तूफान से प्रभावित हुआ हैं। वहीं बिजली आपूर्ति बहाल करने के मामले में अभी 1000 गांव बचे है। चक्रवात ता असर कुछ 5120 बिजली के खंभों पर देखने को मिला है और 581 पेड़ उखड़ गए हैं।

गुजरात की भूपेश बघेल सरकार नुकसान का आकलन करने में लगी हुई। बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है।

बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं। तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान में बिपरजॉय का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है।

यहां पर बाढ़ के भी आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। जान लें कि गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की स्पीड कम हो गई है। हालांकि, इसे खतरे के लाइन से अब भी बाहर नहीं रखा जा सकता है। चक्रवात बिपरजॉय इस वक्त गुजरात और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद है और जल्द ही ये पाकिस्तना की सीमा में प्रवेश करने वाला है। आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाडमेर और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं।

Related posts

पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा देखने पहुंचे, हिमाचली वेशभूषा में नजर आए pics

admin

Video : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हीरो स्टाइल में ट्रेन के गेट पर किया खतरों से भरा सफर, रेलवे मंत्रालय और पुलिस को नहीं आया पसंद, अभिनेता ने माफी मांगी, देखें वीडियो

admin

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से रास्ता किया साफ, अमित शाह ने मंगला आरती कर किया रथ यात्रा का शुभारंभ

admin

Leave a Comment