Rudraprayag emergency landing श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर कार से टकराया, हेलिकॉप्टर के पंखे से दुकान की टीन शेड उड़ गई, दुकानदार भागा, पायलट को लगी चोट, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Rudraprayag emergency landing श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर कार से टकराया, हेलिकॉप्टर के पंखे से दुकान की टीन शेड उड़ गई, दुकानदार भागा, पायलट को लगी चोट, देखें वीडियो




आज, शनिवार 7 जून साल 2025 को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की सड़क पर वाहनों की जगह लोगों को हेलिकॉप्टर दिखाई दिया। हेलीकॉप्टर सड़क पर देखकर आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पर लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा कार से टकरा गया।हेलिकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गई। इस दौरान दुकान में बैठे लोगों ने भागकर जान बचाई। पहले लोग समझ नहीं पाए आखिर हेलिकॉप्टर सड़क पर क्यों लैंडिंग कर रहा है। कुछ देर बाद मालूम हुआ कि इस हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की वजह से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर करनी पड़ी है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं ‌ ।

आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम को। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई जिसमें श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। यह हादसा रुद्रप्रयाग जनपद में हुआ। ‌


आज हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं। इसके अलावा अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके बाद पायलट को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।




जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया- क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलिकॉप्टर दोपहर एक बजे बड़ासू स्थित बेस से केदारनाथ धाम के लिए 5 यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था।





इसी दौरान हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भांप लिया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने एएनआई से कहा, रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।



बता दें कि पिछले महीने 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी हैं। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है। इससे पहले भी केदारनाथ हेलिपैड के पास एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है, जिसमें दो एम्स के डॉक्टर और पायलट बाल-बाल बचे थे।

Related posts

20 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

सीएम धामी ने 32 दिव्यांगजनों को किया सम्मानित, 4 घोषणाएं भी की

admin

21 अप्रैल, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment