यहां देखें वीडियो 👇
देश की राजधानी दिल्ली में इसी महीने 7 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 2 दिनों यानी 13 दिसंबर से संसद के दोनों सदनों में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर पूरा विपक्ष हंगामा किए हुए हैं। मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। आज भी शीतकालीन सत्र में विपक्ष के तेवर कड़े नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आज बिहार की राजधानी पटना विधानसभा में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे का रौद्र रूप जिसने भी देखा वह जरूर ही डर गया होगा। अब आइए जानते हैं आज पटना के विधानसभा सदन में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों “आपा” खो दिया। आज सुबह सदन में कार्यवाही के दौरान छपरा में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ। कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायकों ने शराब से हुई मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही ठहरा दिया।
इसके बाद बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ सदन में ही नारेबाजी की। “जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपनी कुर्सी से खड़े हुए और आपा को दिया। चेहरे में गुस्से के हाव भाव प्रकट करके उंगली के इशारे से बीजेपी विधायकों तरफ देखते हुए तेज स्वरों में कहा क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ”। नीतीश कुमार के इस अंदाज को देखकर सदन में मौजूद भाजपा विधायक भी कुछ देर के लिए “सहम” गए। कुछ देर बाद भाजपा विधायकों का नितीश कुमार का यह रवैया बहुत ही खराब लगा और सदन में ही कार्यवाही के दौरान हंगामा करने लगे। जिसके चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित भी करनी पड़ी।
हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई है। बीजेपी विधायक नीतीश की माफी की मांग पर अड़े हैं। वेल में आकर भाजपा विधायक हंगामा कर रहे हैं। ताली बजाते हुए मुख्यमंत्री माफी मांगों, नीतीश कुमार होश में आओ के नारे लगा रहे हैं। सदन में हंगामा लगातार जारी है। विधायकों को बीजेपी विधायक बोलने नहीं दे। खबर लिखे जाने तक पटना विधानसभा में भाजपा और जेडीयू आरजेडी विधायकों के बीच हंगामा नोकझोंक जारी है।