उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसान के 12 दिन बाद शनिवार 14 जनवरी को भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मलारी और माउंट व्यू होटल को तोड़ने का काम जारी है। जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते जोशीमठ-औली को जोड़ने वाली रोपवे के प्लेटफ़ॉर्म में दरार आ गई है। खतरे को देखते हुए रोपवे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
रोपवे में आयी दरारों के बाद रोपवे मैनेजर दिनेश भट्ट ने बताया, “यह दरारें कल से आई हैं और इससे खतरा बना हुआ है। हमने एहतियात के तौर पर रोपवे बंद किया है। रोपवे अगले आदेश तक बंद है। मैंने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जोशीमठ की स्थिति के कारण रोपवे को 5 जनवरी से बंद कर दिया गया है।चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में भू-धंसाव के पीड़ितों के लिए एक पुनर्वास पैकेज तैयार किया जा रहा है और यह हितधारकों के विभिन्न हितों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावित लोगों के राहत शिविर पर चमोली डीएम ने कहा, “यह किचन सबके लिए खुला है, यहां का खाना अच्छी क्वालिटी का है। मैंने अपने अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। हम प्रभावित लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ राहत पैकेज बनाने पर काम कर रहे हैं।