VIDEO : विधानसभा में गरजते हुए सीएम योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा, सदन में मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा, इतने गुस्से में पहली बार दिखाई दिए योगी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO : विधानसभा में गरजते हुए सीएम योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा, सदन में मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा, इतने गुस्से में पहली बार दिखाई दिए योगी, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

शुक्रवार शाम को प्रयागराज में दिनदहाड़े बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में जमकर गरजे। इस दौरान उन्होंने सदन में बैठे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा। सीएम योगी ने विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव पर माफियाओं को शह देने का आरोप लगाया। ‌ पहली बार विधानसभा सदन में बैठे विधायकों ने सीएम योगी के इस कड़े तेवर को देखा। उमेश पाल की हत्या के बाद अपराधियों को लेकर सीएम योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। सीएम ने अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को माफियाओं का सरपरस्त बता दिया। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने राज में अपराधी और माफिया को पाला, उनका साथ दिया और माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया यहां तक की अतीक अहमद को सांसद तक बना दिया। साथ ही प्रयागराज हत्याकांड पर भी उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार का जीरो टॉलरेंस है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

योगी ने कहा, ‘क्या ये सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया उसके परिवार के खिलाफ वो समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर को तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। और फिर मैं कह दे रहा हूं, इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अभी गफलत में हो…जितने माफिया हैं। इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए न सिर्फ अखिलेश यादव पर हमले किए बल्कि गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘का बा वाले मामले पर भी तंज कसा और कहा, ‘कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना। कुछ नहीं कहते हैं उससे भी परेशान हैं, परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है। बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या जिस तरीके से की गई है, उससे यह तय है कि इसके लिए फुलप्रूफ प्लानिंग की गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर कार और बाइक से आए थे। हमलावर कोर्ट से ही उमेश पाल की कार का लगातार पीछा करते आ रहे थे। घटना उमेश पाल के घर के ठीक बाहर हुई। हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। उमेश पाल की प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में हत्या हुई थी। वह राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के खिलाफ गवाह थे।

इस कांड में उमेश के सरकारी गनर की भी जान गई है। घटना के बाद आई सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हमलावरों ने पहले उमेश का पीछा किया। इसके अलावा कुछ और हमलावर उमेश के घर के बाहर घात लगाकर खड़े रहे और उनके घर आने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हत्याकांड से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि 4 बजकर 56 मिनट 28 सेकंड पर बदमाशों ने पहले गोली दागी और 4 बजकर 57 मिनट और 15 सेकेंड पर बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे। यानी इस वारदात में बदमासों ने मात्र 47 सेकेंड में अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाश, उमेश पाल की गाड़ी के पीछे कचहरी से ही लग गए थे। सीसीट अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से घर के बाहर पहुंचे। वह पिछली सीट पर बैठे थे, जैसे ही वे गाड़ी से बाहर निकले तो एक बाइक सवार बदमाश वहां आ पहुंचा और उसने पिस्टल तान दी। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पहली गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गए। तभी दूसरा बदमाश भी आ धमका। इसके बाद उसने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी, इस दौरान एक गनर को भी गोली लग गई। गोली लगते ही वह भी जमीन पर गिर गए।

Related posts

सीएम धामी ने 32 दिव्यांगजनों को किया सम्मानित, 4 घोषणाएं भी की

admin

अक्षय कुमार की “रामसेतु” भी बॉक्स ऑफिस पर पड़ी ठंडी, इस साल एक हिट फिल्म को तरसे खिलाड़ी, अजय देवगन की “थैंक गॉड” भी नहीं कर सकी कमाई

admin

Gyanvapi Mosque Case मुस्लिम पक्ष को झटका : वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment