सरकार ने 28 मई को आधार कार्ड को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि इसकी कॉपी किसी को शेयर न करें, इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI की ओर आधार कार्ड धारकों को सचेत रहने के लिए दी गई थी। गाइडलाइन में लोगों से सिर्फ मास्क्ड आधार ही शेयर करने के लिए कहा था। बता दें कि मास्क्ड आधार में आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है। बल्कि इसमें आधार संख्या के सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं। इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। 24 घंटे के अंदर सरकार ने जारी की गई चेतावनी और एडवाइजरी वापस ले ली है। रविवार को सरकार ने कहा कि एडवाइजरी की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। यूआईडीएआई की ओर जारी आधार कार्ड धारकों को केवल सलाह दी जाती है कि वे अपने आधार नंबर को शेयर करने में अपनी ‘समझ’ का प्रयोग करें।