राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के समारोह का आज आखिरी दिन था। हर साल की तरह इस बार भी बीटिंग रिट्रीट धूमधाम के साथ मनाया गया। दिल्ली का विजय चौक शानदार रोशनी से सजाया गया। इस बार ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह बेहद खास रहा क्योंकि समारोह में पहली बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन से आसमान जगमगाया। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत इस समारोह की अवधारणा डिजाइन और कोरियोग्राफी की गई है। दिल्ली के विजय चौक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रवाना होने से पहले उनके अंगरक्षकों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान सेनाओं ने 26 धुनें बजाई।