पहाड़ से लेकर मैदान था लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। उत्तराखंड में रविवार से से हुई बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड पर मूसलाधार बारिश के बीच एक मकान ढहने से दो महिलाओं और एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। वहीं धार्मिक नगरी हरिद्वार, प्रयागराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रयागराज में गंगा जमुना रौद्र रूप में आ चुकी है। शहर में कई निचले इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है। सबसे ज्यादा हालात वाराणसी में खराब है। गंगा के सभी 84 घाट और सीढ़ियां पानी के अंदर समा गई हैं। खिड़कियां (नमो) घाट पर टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को घाट पर आने नहीं दिया जा रहा है, घाट पर चेतवानी के पोस्टर लगाएं गए हैं। गंगा अब 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।
वाराणसी के कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। शहरों में भी कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया है।




