Central Government Release Bharat Aataa महंगाई से राहत : केंद्र सरकार ने लॉन्च किया "भारत आटा", देशभर में सस्ते दरों पर बेचा जाएगा, ग्राहक इन स्टोरों पर खरीद सकेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Central Government Release Bharat Aataa महंगाई से राहत : केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “भारत आटा”, देशभर में सस्ते दरों पर बेचा जाएगा, ग्राहक इन स्टोरों पर खरीद सकेंगे

केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा भारत आटा लॉन्च किया गया है। केंद्र सरकार देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर ‘भारत आटा’ उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में आटे के वितरण वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। इन मोबाइल वैन के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में सब्सिडी वाले गेंहू के आटे की बिक्री की जाएगी। इसे 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। देशभर में 2 हजार आउटलेट पर यह आटा मिलेगा। इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जाएगा।सब्सिडी पर आटा ही नहीं सरकार दाल की भी बिक्री करेगी। पीयूष गोयल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागातार जरूरी चीजों के दाम कम करने के प्रयास किए जाते रहे हैं। प्याज और टमाटर की कीमत को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत दाल भी उपलब्ध कराएगी।

Related posts

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का मुंबई में घुटने का सफल हुआ ऑपरेशन, देश के जाने-माने सर्जन डॉ दिनशॉ पादरीवाला ने किया

admin

यूपी भाजपा प्रदेश संगठन में आठ साल बाद फेरबदल, सुनील बंसल का हुआ “प्रमोशन”, अब मिली राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी

admin

Breaking Congress MP Rahul Gandhi member parliament cancel Defamation case बड़ी खबर : कांग्रेस सांसद को बड़ा झटका : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया आदेश, एक दिन पहले सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाई थी 2 साल की सजा

admin

Leave a Comment