उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज देहरादून में ओपन हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू कर दी है। राज्य में इसके लिए काफी दिनों से मांग की जा रही थी। अब यह सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को कहीं बाहर और प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना होगा। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अब यूरोलॉजिस्ट की सुविधा मिलेगी। यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में 2 दिन चलेगी। इसके साथ ही ओपन सर्जरी की शुरुआत भी हो गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मौजूदा दौर में लोग बड़ी संख्या में मूत्र, किडनी और प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसी परिस्थिति में मरीज प्राथमिक रूप से साधारण चिकित्सकों से अपना इलाज कराते हैं, पर उनका स्थायी इलाज नहीं हो पाता। ऐसे में देहरादून समेत गढ़वाल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में यूरोलॉजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। जिस कारण गुर्दा रोग से ग्रसित मरीज निजी अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, इससे उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है। जबकि अस्पताल में उन्हें रियायती दर पर उपचार मिलेगा। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार निशुल्क किया जाएगा।