मरीजों को मिली राहत : दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपन हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी हुई शुरू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड हेल्थ

मरीजों को मिली राहत : दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपन हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी हुई शुरू

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज देहरादून में ओपन हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू कर दी है। राज्य में इसके लिए काफी दिनों से मांग की जा रही थी। ‌ अब यह सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को कहीं बाहर और प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना होगा। ‌दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अब यूरोलॉजिस्ट की सुविधा मिलेगी। यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में 2 दिन चलेगी। इसके साथ ही ओपन सर्जरी की शुरुआत भी हो गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गई है।‌‌ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मौजूदा दौर में लोग बड़ी संख्या में मूत्र, किडनी और प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसी परिस्थिति में मरीज प्राथमिक रूप से साधारण चिकित्सकों से अपना इलाज कराते हैं, पर उनका स्थायी इलाज नहीं हो पाता। ऐसे में देहरादून समेत गढ़वाल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में यूरोलॉजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। जिस कारण गुर्दा रोग से ग्रसित मरीज निजी अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, इससे उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है। जबकि अस्पताल में उन्हें रियायती दर पर उपचार मिलेगा। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार निशुल्क किया जाएगा।

Related posts

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने की चर्चा पर शिवपाल यादव ने दी नसीहत

admin

Uttarakhand Cylinder Blast Fire Child Diess उत्तराखंड में हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा : घर में आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, आग की लपटों में घिरे बच्चे जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, वीडियो

admin

टिहरी पहुंचे सीएम धामी ने खेतों में ट्रैक्टर से जुताई की, लोगों से मिलकर विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया

admin

Leave a Comment