Uttarakhand उत्तराखंड के धराली में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत बचाव अभियान में युद्ध स्तर पर जारी, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड मौसम

Uttarakhand उत्तराखंड के धराली में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत बचाव अभियान में युद्ध स्तर पर जारी, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया



उत्तराखंड के धराली में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के डीआईजी (ऑपरेशन) बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आईटीबीपी की पांच टीम को मौके पर भेजा गया था, जिनमें से फिलहाल तीन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

हर्षिल और गंगोत्री एरिया में टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।

आईएएनएस से बातचीत में डीआईजी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि रात में अभियान के दौरान करीब 110 लोगों को बचाया गया, जिनमें पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ को गंगोत्री धाम की ओर भेजा गया, जबकि घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आईटीबीपी की पोस्ट पर लाया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह, युद्धस्तर पर अभियान को शुरू किया गया। हर्षिल में एयर रेस्क्यू भी शुरू हो चुका है। तकरीबन पांच घायलों को बचाकर लाया गया है। दूसरी तरफ फंसे लोगों को बचाने के लिए अस्थायी पुल बनाए जा रहे हैं। कुछ बॉर्डर एरिया से लाई गईं बीआरओ की मशीनें यहां लगाई गई हैं। कुछ लोग पहाड़ी पर बचने के लिए चले गए थे, उनको भी रेस्क्यू किया जा रहा है।

डीआईजी ने बताया कि करीब 7 लोग लापता हैं। 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक व्यक्ति का शव बुधवार सुबह बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि मौसम का पूर्वानुमान होता है, लेकिन किस तरह का असर होगा, इसका पता लगाना मुश्किल है। हमारी फोर्सेज हमेशा अलर्ट रहती हैं। यह पता था कि लगातार बारिश हो रही है, लेकिन इस तरह बादल फटने की घटना हुई, इसका अनुमान लगाना किसी के लिए कठिन होता है।

डीआईजी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में बारिश बड़ी चुनौती बन रही है। मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किल हो रही है। मौसम अनुकूल रहेगा तो ऑपरेशन में तेजी आएगी। हालांकि, आगे भी बारिश होने का अनुमान है, इससे एयर रेस्क्यू पर ब्रेक लग सकता है।

बॉर्डर इलाकों की स्थिति पर बात करते हुए डीआईजी ने स्पष्ट किया कि भारत-चीन सीमा पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। आपदा का प्रभाव मुख्य रूप से घाटी क्षेत्र में देखा गया है, जहां कुछ स्थानों पर सड़कों पर भूस्खलन और अवरोध की स्थिति बनी हुई है।

Related posts

Mother diary milk price hike : दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, देखें क्या होगी नई कीमत

admin

Gyanvapi mosque Case SC : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के साइंटिफिक सर्वे ऑफ कॉर्बन डेटिंग के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

admin

Tejas Fighter Plane Crashed: तेजस फाइटर जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान आग गोले में तब्दील हुआ, दोनों पायलटो ने कूद कर बचाई अपनी जान

admin

Leave a Comment