LPG Gas Cylinder Central Government Price Reduced Big Relief राहत : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में दी बड़ी छूट, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, 1 सितंबर से होंगे नए रेट लागू - Daily Lok Manch LPG gas cylinder central government Big price decreased
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

LPG Gas Cylinder Central Government Price Reduced Big Relief राहत : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में दी बड़ी छूट, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, 1 सितंबर से होंगे नए रेट लागू

  • LPG गैस सिलेंडर में बड़ी छूट
  • केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
  • पीएम मोदी का रक्षाबंधन गिफ्ट

रक्षाबंधन से एक दिन पहले मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी छूट दी है। इसलिए काफी समय से एलपीजी गैस सिलेंडर के ग्राहक इसकी कीमत को लेकर परेशान थे। मंगलवार को केंद्र सरकार ने घरेलू गैस रसोई के दामों में बड़ी कटौती की। मोदी कैबिनेट की मीटिंग में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की सब्सिडी को मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये कम किए थे। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया था। केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। बाकी अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगा। सरकार के इस फैसले का फायदा 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। देशभर के सभी एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए दाम 200 रुपये कम हो जाएंगे।


उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 सब्सिडी क्या मिलती रहेगी?

नहीं, उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा इस स्कीम के सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। यानी उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

कब से मिलेगी 200 रुपये की ये सब्सिडी


200 रुपये की सब्सिडी आज से ही लागू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले का बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये पर जा जाएगी।
क्या कमर्शियल गैस सिलेंडर पर भी इसका लाभ मिलेगा?
केंद्र सरकार ने 200 रुपये की सब्सिडी सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी। कमर्शियल सिलेंडर पर फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी। गैस सिलेंडर में हुए रेट के बदलाव के बाद नए रेट के बारे में आप खुद चेक कर सकते हैं। आप https://iocl.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।


बता दें कि, अगस्त माह की 1 तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1103 रुपये था। वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये थी। उल्लेखनीय है कि, पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं। अब सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती होती है, जिससे राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई है।

Related posts

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मिला मंत्रालय

admin

नितिन नबीन ने नई दिल्ली पार्टी मुख्यालय में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का संभाला पद, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

admin

लगातार बारिश होने से सिलचर शहर बारिश में डूबा

admin

Leave a Comment