प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर और 22 को उत्तराखंड के बाबा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई दिनों से पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए थे। आज इसी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने स्तर से व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए देहरादून से सवेरे 7:30 बजे बाबा बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने निरीक्षण कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान मंदिर समिति के लोगों ने उनका स्वागत भी किया। साथ ही सीएम ने मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे और कुछ सड़कों और हेमकुंड रोपवे का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे जहां वह केदारनाथ केबल कार की आधारशिला रखेंगे। पीएम माणा गांव भी जाएंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

