भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रामचंद्र पौडेल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। नेपाली कांग्रेस के प्रत्याशी राम चंद्र पौडेल को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। पौडेल बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे। जो 2015 से नेपाल की राष्ट्रपति थीं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। रामचंद्र पौडेल को 33 हजार से ज्यादा वोट मिले। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रत्याशी सुभाष चंद्र नेमबांग को मात्र 15 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा। रामचंद्र पौडेल देश के तीसरे राष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे ने प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली सरकार को बड़ी राहत दी है जो ओली के साथ राजनीतिक विवाद में फंसे हुए थे
नेपाल कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा था। उन्हें शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी सहित 8 पार्टियों का समर्थन हासिल था। वहीं केपी ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमबांग का अपनी पार्टी के अलावा निर्दलीय सदस्यों ने समर्थन किया।पौडेल को राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन देने को लेकर उत्पन्न राजनीतिक विवाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।