जौनपुर: स्कूल चलो अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने आज विकास क्षेत्र सिकरारा के ग्राम पंचायत रीठी में घर-घर और ईंट भट्ठों पर जाकर वृहद नामांकन अभियान का आगाज किया। साथ में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, समस्त ए आर पी , समस्त शिक्षक संकुल सदस्य, पीएस बंसफा के समस्त सम्मानित शिक्षक, अध्यक्ष अमित सिंह, मृत्युंजय सिंह, ब्लॉक मंत्री संतोष सिंह गोली उपस्थित रहे। इस अभियान से आज एक दिन में विकास क्षेत्र सिकरारा में कुल 662 नए बच्चों का नामांकन हुआ।
पंकज मणि तिवारी , जौनपुर