राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी : भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और निर्देशक रहे राज कपूर की फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी : भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और निर्देशक रहे राज कपूर की फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात की



भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और डायरेक्टर राज कपूर की फैमिली ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल रखा है। इस इवेंट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा और रिद्धिमा के साथ-साथ कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसमें शोमैन की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस लिस्ट में आग, बरसात, श्री420, जागते रहो, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, मेरा नाम जोकर सहित कई फिल्में शामिल हैं। इस खास मौके पर कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करने के लिए बीते दिन मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे। पीएम मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहां कपूर खानदान के अलावा बहु आलिया भट्ट नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में करीना और सैफ पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं।
इसके अलावा अन्य फोटो में पीएम मोदी पेपर पर कुछ लिख रहे हैं और करीना खड़ी हुई हैं। एक अन्य फोटो में प्रधानमंत्री कपूर परिवार से बातचीत कर रहे हैं। सभी फोटोज में कपूर परिवार की खुशी देखते ही बन रही है।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर इस बार पीएम मोदी खास अंदाज में दिखाई दिए, उत्तराखंड के सीएम धामी को प्रधानमंत्री की स्टाइल खूब पसंद आई

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छह और उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Bangluru Mysore expressway : बेंगलुरु से मैसूर एक्सप्रेस वे पर कल से वाहन सवार भरेंगे फर्राटा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, अब 3 घंटे का सफर  75 मिनट में होगा पूरा

admin

Leave a Comment