Big Relief Train Rates Decreased रेल यात्रियों को मिली राहत : केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में की बड़ी कटौती, अन्य ट्रेनों के एसी चेयरकार का भी सस्ता हुआ सफर - Daily Lok Manch Vande Bharat express Ac Chair Car Executive Class Rate Decreased Railways to slash fares of AC chair car, executive classes by up to 25 pc, Vande Bharat passengers to benefit
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Big Relief Train Rates Decreased रेल यात्रियों को मिली राहत : केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में की बड़ी कटौती, अन्य ट्रेनों के एसी चेयरकार का भी सस्ता हुआ सफर

Vande Bharat Express Rate Decreased

केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आज किराए में बड़ी कटौती करने का एलान किया है। ‌सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कमी का एलान किया है। बता दें किराए में कमी की आशंका कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था, ताकि कीमत घटाई जा सकें।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे बोर्ड के आदेश में वंदे भारत का किराया भी कम करने की बात कही गई है। आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों किराया भी कम करने को कहा गया है। जिसमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी से कम सीट भरी थीं।रेलवे इसे छूट तत्काल प्रभाव से लागू कर रहा है। आदेश के मुताबिक, इस तरह की छूट शुरू में ट्रेन के आरंभिक स्टेशन के अनुरूप जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों द्वारा तय की गई अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो इसके लागू होने से यात्रा की तारीखों के अधिकतम छह महीने तक मान्य होगी। रियायती किराया मांग पैटर्न के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक अवधि या माहवार या मौसमी या सप्ताह के दिनों/सप्ताहांत के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा पहले से बुक किए गए यात्रियों के किराए का कोई रिफंड स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Related posts

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान घटी दुखद घटना, भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, वीडियो

admin

आठ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी देश में बदलाव की नई कहानी

admin

20 मार्च, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment