भगवान के दरबार में भी ठगों ने ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। हम बात कर रहे हैं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की। धाम में दान के नाम पर भक्तों से ठगी करने के लिए परिसर में क्यूआर कोड लगाए गए थे। जानकारी मिलने के बाद मंदिर कमेटी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। कमेटी ने साफ किया कि ये स्कैनर उनकी ओर से नहीं लगाए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले दिन ही ये स्कैनर लगाए गए थे। मंदिर कमेटी की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।