(Bharat jodo Yatra) : 4 दिन पहले 7 सितंबर को तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने “भारत जोड़ो यात्रा” का शुभारंभ किया था। तभी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उनकी “41 हजार रुपए की टीशर्ट” को लेकर सियासी गलियारों में खूब छाई रही। इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसा था। हालांकि राहुल गांधी ने भी भाजपा नेताओं के आरोपों का पलटवार किया। पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही तमिलनाडु में कुछ महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने ही शादी की बात छोड़ दी। इसकी जानकारी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है। “कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी तमिलनाडु में महिलाओं से बात कर रहे थे उस दौरान एक महिला ने कहा कि चूंकि राहुल गांधी तमिलनाडु से प्यार करते हैं, इसलिए वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने के लिए तैयार हैं”। बता दें कि कांग्रेस की भारत भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर आज केरल पहुंच चुकी है। 150 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा कश्मीर में खत्म होगी।

