देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। वे अगले महीने कि 9 नवंबर को देश के 50 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। बता देंगे उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक यानी करीब 2 साल रहेगा। वे जस्टिस यूयू ललित का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का पूरा नाम जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है। उनके पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रह चुके हैं। वाईवी चंद्रचूड़ साल 1978 से लेकर 1985 तक देश के मुख्य न्यायाधीश थे।