बयान पर सियासी बवाल : एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएफआई की तुलना आरएसएस से की, भड़की भाजपा तो शुरू हुआ एक्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

बयान पर सियासी बवाल : एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएफआई की तुलना आरएसएस से की, भड़की भाजपा तो शुरू हुआ एक्शन

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है। गुस्साई भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एसएसपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। बता दें कि पटना पुलिस ने टेरर मॉड्यूल केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक खास समुदाय के लोगों को प्रशिक्षित कर रहे थे। इसके बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान एसएसपी ढिल्लो ने पीएफआई की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से कर दी। ‘एसएसपी ने कहा कि जैसे आरएसएस की शाखा होती है और स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग की दी जाती है। ठीक उसी प्रकार पीएफआई भी अपने लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण देती है। मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते हैं’। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने एसएसपी के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा नेता मनोज शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार से एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पटना एसएसपी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है। ऐसे हल्के और अशिक्षित व्यक्ति को पटना जैसे शहर में एसएसपी के रूप में एक मिनट भी नहीं रखना चाहिए। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अपने मर्यादा का उल्लंघन किया है। इस मामले में अब पटना एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने भेजा है। उन्होंने पूछा है कि एसएसपी ने आखिर ऐसा बयान क्यों दिया, इसके साथ ही उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन

admin

यह हैं आज शाम 5 बजे तक की प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Flying Sikh : देश के सबसे सफल धावक मिल्खा सिंह का आज जन्मदिवस, फ्लाइंग सिख ने आजादी के बाद खेल की दुनिया में भारत का लहराया परचम

admin

Leave a Comment