यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश में गुरुवार, 13 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे तक भाजपा, समाजवादी पार्टी समेत तमाम छोटे-मोटे राजनीतिक दल अगले महीने 4 और 11 मई 2 चरण में होने वाले नगर निगम के चुनाव में व्यस्त थे। लेकिन दोपहर बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर एनकाउंटर को लेकर गरमा गई। 49 दिन पहले यानी 24 फरवरी को प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद झांसी के पारीक्षा डैम में पुलिस एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसके साथ गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। चश्मदीदों के मुताबिक झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पास यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम मोहम्मद को घेर लिया। लगभग 42 राउंड गोलियां चलने की बात बताई जा रही है। दोनों की बॉडी को झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जैसे ही इस एनकाउंटर की खबर राजधानी लखनऊ में गूंजी नगर निकाय चुनाव की व्यस्तता के बीच पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत भी शुरू हो गई। एनकाउंटर के बाद जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने पुलिस और एसटीएफ की पीठ थपथपाई वहीं विपक्ष ने यूपी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी। यूपी में इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर भी सियासी माहौल गरमा गया है। यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस एनकाउंट रप प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जहां यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स मीम्स शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीएम योगी का उमेश पाल मर्डर हत्याकांड के बाद विधानसभा में बोला गया बयान “माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा” भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
यूपी नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच इस एनकाउंटर ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है। फिलहाल पूरे प्रदेश में राजनीति तूफान पर है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बारे में पूरी जानकारी दी। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां लगीं। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से छोटे विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए। यहां असद अपने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ छिपा था। मोहम्मद गुलाम भी उमेशपाल हत्याकांड में शामिल था और उसे सिर पर भी पांच लाख का इनाम था। जैसे ही असद को लगा कि पुलिस ने उसे घेर लिया तो वो बाइक से भाग निकला।
पुलिस टीम भी उसके पीछे थी, पुलिस ने रुकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी और फिर पुलिस की ओर से भी कार्रवाई हुई और असद मारा गया। इसके साथ ही मोहम्मद गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया। प्रशांत कुमार ने बताया इस ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ ने अंजाम दिया, इसमें दो डिप्टी एसपी शामिल रहे. घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. अभी इसमें और भी कार्य किया जा रहा है। एसटीएफ के अधिकारी बधाई के पात्र हैं, शासन से इस ऑपरेशन के सभी साथियों को बधाई दी गयी। प्रशांत कुमार ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।
बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद कोर्ट परिसर में ही रोया–
बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सुनकर अतीक की तबीयत प्रयागराज की कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई। पहले वह खूब रोया । साथ में उसका भाई अशरफ भी बेचैन हो गया। इसके बाद अतीक अहमद ने नैनी जेल जाते वक्त कहा कि यह सब उसकी वजह से हुआ है। वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए। इस काउंटर के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति भी गरमा गई है। जहां मुख्यमंत्री योगी और भाजपा नेता यूपी पुलिस को बधाई दे रहे हैं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में जश्न का माहौल है। देश की जनता की तरफ से यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को बधाई। समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित सभी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था रामराज्य का सूचक है, आने वाले समय में सपा का सूपड़ा साफ होना तय है।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे। इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा। सजा भुगतनी पड़ेगी। एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।