उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने 12 दिन बाद अरेस्ट कर लिया है। इसी महीने 2 अगस्त को आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आज लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था।
जया बच्चन के मोदी सरकार को श्राप दिए जाने के बाद गुस्साए भाजपा विधायक ने ‘नर्तकी’ कहा