जम्मू कश्मीर में पुलिस और सेना ने आतंकियों के सफाए करने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को राजौरी में आतंकियों के किए गए विस्फोट में 5 जवान शहीद हो गए थे उसके बाद रक्षा मंत्रालय एक्शन में आ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को 11 बजे जम्मू कश्मीर के राजौरी पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री वरिष्ठ सेना कमांडरों और रक्षा अधिकारियों से राजौरी इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की पूरी जानकारी लेंगे। साथ ही वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे। एक दिन पहले इसी जगह पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए विस्फोट में 5 जवान शहीद हुए थे। शनिवार को भी मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह को भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं। ग्राउंड कमांडरों ने उन्हें ऑपरेशन की जानकारी दी है।
पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले में के जिम्मेदार आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान शुरू किया था। पुंछ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। सेना को इनपुट मिला था कि पुंछ हमले के जिम्मेदार आतंकी कंडी के जंगलों में छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने सुबह विशेष अभियान शुरू किया था।
सुरक्षाबलों को एक गुफा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इलाके की घेराबंदी करने के लिए सीआरपीएफ और सेना के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया ताकि आतंकी मौके से भाग न सकें।
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में यमुना को साल 2025 तक कर देंगे स्वच्छ, भाजपा ने कसा तंज