जहरीली शराब कांड : धामी सरकार का बड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मियों के बाद आबकारी विभाग के भी 9 कर्मचारियों को किया सस्पेंड - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
अपराध उत्तराखंड

जहरीली शराब कांड : धामी सरकार का बड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मियों के बाद आबकारी विभाग के भी 9 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में जहरीली शराब पीने के बाद 4 लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त एक्शन लिया है। यह घटना हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में हुई। यहां पर जहरीली शराब ने 4 लोगों की जान ले ली। इस घटना के बाद धामी सरकार का एक्शन शुरू हो गया। सबसे पहले लापरवाही के आरोप में हरिद्वार के पथरी थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उसके बाद शाम होते-होते आबकारी विभाग में गाज गिर गई। उत्तराखंड आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इन दिनों हरिद्वार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। जिनमें प्रत्याशियों के द्वारा शराब परोसी जा रही है। शुक्रवार रात लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की एक साथ मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। गांव में एक साथ चार मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Related posts

OMG Scare in the SKY Horrible Plan VIDEO : एरोप्लेन में पैसेंजर का पागलपन : हवाई सफर के दौरान यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोल डाला, 194 यात्रियों की सांस तेज हवा में अटकी रही, आरोपी अरेस्ट, देखें वीडियो

admin

गुजरात में भूपेंद्र पटेल के शपथ समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे

admin

प्रधानमंत्री मोदी के बाबा केदार धाम आने से पहले सीएम धामी ने गुस्साए पुरोहितों को मनाने की संभाली कमान

admin

Leave a Comment