PM Modi mother heeraba dies: पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन, "प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

PM Modi mother heeraba dies: पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन, “प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। हीरा बा ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली।हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है। लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। पीएम मोदी के मां के निधन पर तमाम भाजपा कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर हीराबा के निधन की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। हीराबा ने जून में ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया था। प्रधानमंत्री मोदी उस समय उनसे मिलने आए थे। उस दौरान पीएम मोदी ने हीराबा के पैर धोकर पानी अपनी आंखों से लगाया था। पीएम मोदी थोड़ी ही देर में अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। वे सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर जाएंगे, जहां उनकी मां की पार्थिव देह रखी गई है। वहीं से सुबह 8:30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी और सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट पहुंचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल: कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की माता पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। हीराबा उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतीक थीं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। यूपी के मुख्यमंत्री योगी: ट्वीट किया- एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। पीएम मोदी जी की पूज्य माता का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह: ट्वीट किया- भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी। नरेंद्र मोदीजी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू: बोले- पीएम के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं। उन्होंने कहा कि हीराबेन के साथ मोदी जी का रिश्ता अनमोल और अवर्णनीय है। हीराबेन मां की आत्मा को शांति मिले।

Related posts

टीम इंडिया-नामीबिया मैच के साथ कप्तान के रूप में कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी होगी विदाई

admin

Viral VIDEO : सपा सांसद जया बच्चन का संसद में शर्मनाक व्यवहार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिखाई उंगली, देखें वीडियो

admin

Himachal Pradesh Tax Free Budget : हिमाचल सरकार ने बजट में घोषणाओं की लगाई छड़ी, सीएम सुखविंदर राज्य में बसाएंगे “नया शहर” युवाओं को रोजगार, महिलाओं और छात्राओं को दी सौगात, टैक्स फ्री बजट के साथ 13 नई योजनाएं भी घोषित की

admin

Leave a Comment