पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा :  देश के सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय में जीवन दर्शन समाहित हुआ, अतीत-भविष्य की मिलेगी झलक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 11, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा :  देश के सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय में जीवन दर्शन समाहित हुआ, अतीत-भविष्य की मिलेगी झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना एक और ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। देश में यह है पहला संग्रहालय बन गया है जिसमें अब तक सभी प्रधानमंत्रियों जीवन के कई पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्वयं 4 वर्षों से देखरेख कर रहे थे। हम बात कर रहे हैं राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय की। ‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया।  ‘संग्रहालय में देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी दर्ज की गई है, संग्रहालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी तक के जीवन दर्शन के बारे में नई पीढ़ी जान सकेगी’। इसके साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय में संविधान की भी जानकारी हो सकेगी। दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा । उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी के लिए ये प्रेरणा को स्रोत बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य भी है। ये संग्रहालय देश के लोगों को बीते समय की यात्रा करवाते हुए, नई दिशा-नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय आजादी के बाद देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि है, चाहे उनका कार्यकाल जो भी रहा हो और चाहे उनकी जो भी विचारधारा रही हो। बता दे कि संग्रहालय का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नेतृत्व, दूरदृष्टि और देश के सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील बनाना और प्रेरित करना है। करीब 271 करोड़ रुपये की लागत से बने इस म्यूजियम में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन दर्शन को विस्तार से संग्रहीत किया गया है। केंद्र सरकार ने इसे 2018 में मंजूरी दी थी। चार साल के भीतर ये बनकर तैयार हो गया। ये संग्रहालय नेहरू म्यूजियम में करीब 10 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। 

Related posts

उत्तराखंड के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

admin

Prahlad Modi road accident : पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्य कार हादसे में घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, मैसूर में हुआ एक्सीडेंट, देखें वीडियो

admin

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चंद घंटों में, चुनावी रैलियों पर रोक के साथ लगाई जाएंगी कई पाबंदियां

admin

Leave a Comment