PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी 24 फरवरी को देश भर के किसानों के खातों में डालेंगे 24 हजार करोड़ रुपए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी 24 फरवरी को देश भर के किसानों के खातों में डालेंगे 24 हजार करोड़ रुपए




भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे।

कृषि उत्पादन बढ़ाने में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ का महत्वपूर्ण योगदान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। ऐसे किसान जो लघु और सीमांत है विशेषकर उनकी खाद-बीज की जो आवश्यकता होती थी, उसे पूरा करके उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है।

अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डाली जा चुकी है

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है। 19वीं किश्त डलते ही यह राशि बढ़कर 3 लाख 68 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी की योजना है, जिसने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। मुझे प्रसन्नता हो रही है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में पैसा डालने वाले हैं।

‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदल दी

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई लेकिन किसानों के खाते में सीधे सहायता देने का काम कभी नहीं किया। हम बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए मैं 23 फरवरी को दरभंगा में मखाना किसानों से चर्चा करूंगा। मखाना उत्पादक किसानों को हम अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकें, इसको लेकर भी हम विचार-विमर्श करेंगे

Related posts

BREAKING El Salvador Football match Crowd Huge VIDEO : दर्दनाक हादसा : फुटबॉल मैच के दौरान भीड़ हुई बेकाबू, स्टेडियम में मची भगदड़, जान बचाने के लिए मैदान में भागते रहे, 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, देखें वीडियो

admin

Veteran actor vikram gokhle health critical : बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक, बेटी ने निधन की खबरों को अफवाह बताया

admin

30 दिसंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment