PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी 24 फरवरी को देश भर के किसानों के खातों में डालेंगे 24 हजार करोड़ रुपए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी 24 फरवरी को देश भर के किसानों के खातों में डालेंगे 24 हजार करोड़ रुपए




भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे।

कृषि उत्पादन बढ़ाने में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ का महत्वपूर्ण योगदान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। ऐसे किसान जो लघु और सीमांत है विशेषकर उनकी खाद-बीज की जो आवश्यकता होती थी, उसे पूरा करके उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है।

अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डाली जा चुकी है

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है। 19वीं किश्त डलते ही यह राशि बढ़कर 3 लाख 68 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी की योजना है, जिसने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। मुझे प्रसन्नता हो रही है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में पैसा डालने वाले हैं।

‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदल दी

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई लेकिन किसानों के खाते में सीधे सहायता देने का काम कभी नहीं किया। हम बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए मैं 23 फरवरी को दरभंगा में मखाना किसानों से चर्चा करूंगा। मखाना उत्पादक किसानों को हम अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकें, इसको लेकर भी हम विचार-विमर्श करेंगे

Related posts

6 फरवरी रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Emergency Landing Exclusive VIDEO : दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में आई खराबी, 181 यात्रियों की हवा में अटकी रही सांस, पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कराई इमरजेंसी लैंडिंग

admin

संसद में फिर हुआ हंगामा, कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित, कांग्रेस केंद्र से अडानी मुद्दे पर जवाब मांग रही वहीं भाजपा राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी मांगने अड़ी, सदन से निकलकर कांग्रेस नेताओं ने लगाए नारे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment