PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी को विचलित कर दिया है। इस आतंकी घटना के चलते पीएम मोदी सऊदी अरब के आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। वह आज रात ही भारत रवाना होंगे। कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया है।
पहले उनका कल रात वापस लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे बुधवार सुबह जल्दी भारत पहुंचेंगे। कल सुबह भारत पहुंचते ही सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। पीएम मोदी कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति यानी सीसीएस की बैठक हो सकती है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के कल शाम तक श्रीनगर से दिल्ली वापस आने की संभावना है। वह कल पहलगाम का दौरा भी करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। शाह ने सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की। गृह मंत्री बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक प्रसिद्ध मैदान में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा पर्यटकों और ट्रेकर्स का पसंदीदा स्थान है। अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे और नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो।