पीएम मोदी आज पांच दिनों की यात्रा में इटली-ब्रिटेन जाएंगे, जी-20 और कॉप सम्मेलन में लेंगे भाग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक

पीएम मोदी आज पांच दिनों की यात्रा में इटली-ब्रिटेन जाएंगे, जी-20 और कॉप सम्मेलन में लेंगे भाग

पिछले महीने अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से 5 दिनों के लिए बाहर रहेंगे। अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे में पहले प्रधानमंत्री इटली उसके बाद ब्रिटेन जाएंगे।पीएम मोदी आज रात इटली की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इटली के पीएम के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी जी-20 समिट में शामिल होने जा रहे हैं। इटली के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि जी-20 सम्मेलन इस बार इकोनॉमिक और हेल्थ रिकवरी पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही विदेश सचिव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पर भी जी-20 सम्मेलन में चर्चा होगी। इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 26वें कॉप सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो पहुंचेंगे जहां वो ब्रिटेन के पीएम के अलावा अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम बोरिस जॉनसन के न्यौते पर यूके जा रहे हैं। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली में होंगे। विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी की ये 8वीं बैठक होगी। इससे पहले वो 7 बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से जी-20 सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी। इसके अलावा, क्वाड देशों की बैठक में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे। 

Related posts

फ्रांस में पुलिसकर्मी की गोली से युवा की मौत के बाद हुई हिंसक घटनाएं, राष्ट्रपति मैक्रों यूरोपीय यूनियन शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ कर लौटे

admin

Bangladesh Violence Sheikh Hasina PM Modi High level meeting : हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना, हालात की समीक्षा के लिए पीएम आवास पर हाई लेवल बैठक

admin

America Kentucky Church Shooting : अमेरिका के चर्च में फायरिंग, दो महिलाओं की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

admin

Leave a Comment