प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक पखवाड़े में दूसरी बार आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह 10:00 बजे देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उपस्थित हजारों दर्शकों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी जब लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे उसी दौरान भीड़ ने “जय श्रीराम और और देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया के नारे गुजरन लगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भी लोगों के पास पहुंच कर सभी का अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बल्क ड्रग पार्क और आईआईटी IIT परिसर का उद्घाटन किया। रैली के बाद वे चंबा पहुंचे। जहां विद्युत परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें– देश में शुरू हुई चौथी “वंदे भारत ट्रेन”, ऊना से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
