PM Modi Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस दौरान पीएम मोदी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण का आदेश देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, तथा कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों जैसे उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना शामिल हैं।