प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं। भारतीय समय के अनुसार बुधवार शाम करीब 5:30 पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग किया। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है। यूएन मुख्यालय से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है. इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। योग को घर पर, काम के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है। योग को अकेले या ग्रुप, कैसे भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा आज योग दिवस पर मैं कई दायित्वों के चलते आप लोगों के बीच नहीं हूं। भले मैं आपके साथ योग नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के दायित्व से भाग नहीं रहा हूं।
उन्होंने कहा कि योग दुनिया को जोड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि नौ साल पहले यहां ही मुझे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया योग भारत से आया है, लेकिन ये कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है। इसके साथ ओम का उच्चारण किया। संबोधन के बाद पीएम मोदी योग करने के लिए आम लोगों के साथ बैठे। मोदी के बगल में मशहूर एक्टर रिचर्ड गैरी बैठे हुए थे। योग से सबसे प्रधानमंत्री मोदी और सभी लोगों ने ध्यान लगाया। यहां यूएन में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बेहद खास है क्योंकि पीएम मोदी के साथ यहां लोग योग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी की लीडरशिप में ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत लॉन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की है। इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी थी।
Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York.
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में यमुना को साल 2025 तक कर देंगे स्वच्छ, भाजपा ने कसा तंज