बाबा केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली जानकारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

बाबा केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली जानकारी

उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की आज राजधानी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। ‌राजधानी देहरादून में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू और केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति, सहित मास्टर प्लान और अन्य विकास कार्यों की बारीकियों से समीक्षा की। ‌बता दें कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं। ‌ पीएम मोदी के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निमाण का कार्य तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2023 तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम धामी ने बताया की रिव्यू बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने निर्माण कार्यों के वीडियो और वर्तमान प्रगति कार्य के वीडियो सहित मास्टर प्लान की प्रगति कार्यों की समीक्षा की, इसके अलावा उन्होंने कई सुझाव भी दिए। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जबकि दूसरे चरण में 188 करोड़ रुपये के 21 काम कराए जा रहे हैं जिनमें से 3 पूर्ण हो चुके हैं। 6 काम दिसंबर 2022 तक पूरे हो जायेंगे। जबकि बचे 12 कामों को जुलाई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। गौरीकुण्ड में गेट का निर्माण हो चुका है। संगम घाट का काम जून 2023 तक पूरा हो जायेगा। ईशानेश्वर टेम्पल का काम भी एक महीने में पूरा हो जाएगा। मास्टर प्लान के मुताबिक सभी काम दिसंबर 2023 तक पूरे हो जाएंगे।

Related posts

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग, मतदाताओं ने घरों से निकलकर डाले वोट

admin

उत्तराखंड चार धाम यात्रा :  सीएम धामी के बेहतर प्रबंध और सेवाभाव से अभिभूत हुए तीर्थयात्री

admin

4 नवंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment