सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 20, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे। उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने दिया है। 2016 और 2019 के बाद यह पीएम मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी।

वर्ष 2023 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस नई दिल्ली की राजकीय यात्रा पर आए थे। उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की थी।

भारत और सऊदी अरब के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों का लंबा इतिहास है। रणनीतिक साझेदारों के रूप में, नई दिल्ली और रियाद राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्कों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की ओर से सऊदी अरब के द्विपक्षीय संबंधों दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। यह दोनों देशों की बहुआयामी साझेदारी को अधिक गहरा और मजबूत बनाने के साथ-साथ आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी।

पीएम मोदी की आगामी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ईरान और अमेरिका अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता कर रहे हैं। आपको बता दें, उनकी यह यात्रा अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सऊदी अरब यात्रा से पहले हो रही है।

उल्लेखनीय है, भारत और सऊदी अरब ने 1947 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे। 2010 में द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया।

Related posts

PM Modi Birthday अलग अंदाज में दिखे पीएम : जन्मदिवस पर पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर कर यात्रियों से की बात, उसके बाद प्रधानमंत्री ने मोची, कुम्हार और औजार बनाने वाले लोगों के पास बैठकर की मुलाकात

admin

(Uttarakhand char Dham lots revenue 2022) खूब आया राजस्व : उत्तराखंड में इस बार चार धाम यात्रा से रिकॉर्ड तोड़ हुई कमाई, कारोबारियों के खिले चेहरे, धामी सरकार भी गदगद

admin

इतिहास में पहली बार बड़ी चूक : “राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत आज विधानसभा में 8 मिनट तक पुराना बजट ही पढ़ गए”, किरकिरी होने के बाद सीएम नाराज, विपक्ष ने किया हंगामा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा नेताओं ने कसा तंज, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment