पीएम मोदी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे, उडुपी में श्री कृष्ण मठ जाएंगे और कैनाकोना में भगवान राम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे, उडुपी में श्री कृष्ण मठ जाएंगे और कैनाकोना में भगवान राम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और गोवा के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे पहले कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ जाएंगे। इसके बाद गोवा के कैनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मोदी सुबह करीब 11:30 बजे उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह एक भक्ति सभा है जिसमें करीब एक लाख लोग- विद्यार्थी, साधु, विद्वान और श्रद्धालु एक साथ श्रीमद्भगवद गीता का पाठ करेंगे।

उडुपी में पीएम सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंडी के लिए तैयार स्वर्ण कवच को समर्पित करेंगे। मान्यता है कि इसी स्थान से संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दर्शन हुए थे। इस मठ की स्थापना लगभग 800 वर्ष पहले वेदांत के द्वैत दर्शन के आचार्य श्री माधवाचार्य ने की थी।

यात्रा से एक दिन पहले पीएम ने X पर लिखा- उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है।दोपहर करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कैनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ पहुंचेंगे। यह मठ गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव परंपरा का पहला प्रमुख केंद्र माना जाता है और द्वैत क्रम का अनुसरण करता है। मठ का मुख्यालय परतगली कस्बे में है, जो कुशावती नदी के किनारे स्थित है।

कैनाकोना में प्रधानमंत्री 77 फीट ऊंची कांस्य निर्मित प्रभु श्रीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही वे मठ द्वारा विकसित ‘रामायण थीम पार्क गार्डन’ का भी उद्घाटन करेंगे। प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिन्होंने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई थी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक विशेष स्मारक डाक टिकट और एक यादगार सिक्का जारी करेंगे और उपस्थित श्रद्धालुओं व समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

Related posts

Haryana Nagar Nigam Results हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर पीएम मोदी ने जताया आभार

admin

नए साल में एलपीजी सिलेंडर के दाम हो सकते हैं कम, ग्राहकों को भी है इंतजार

admin

नीट यूजी रिजल्ट 2025 आउट, महेश कुमार ने 686 अंकों के साथ किया टॉप, देखिए टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

admin

Leave a Comment