पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, गाजा शांति समझौते के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को दी बधाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, गाजा शांति समझौते के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें गाजा शांति समझौते की सफलता के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति समझौते की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। ट्रेड डील में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की।” पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि वे एक-दूसरे के संपर्क में बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर बात की है। मोदी ने कहा कि भारत बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने को लेकर हुए समझौते का स्वागत करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर हमास और इजरायल के बीच समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा और इजरायल शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए अपने सैनिकों को एक तय सीमा पर वापस बुला लेगा।

इसके बाद दुनिया भर के नेताओं ने शांति कायम होने की उम्मीद जताई थी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ईश्वर की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।’’ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने X पर की गई पोस्ट में ट्रंप को राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही कतर और मिस्र को भी समझौता कराने में मदद के लिए धन्यवाद दिया।

एर्दोआन ने कहा, ‘‘मैं अपने फिलस्तीनी भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं जिन्होंने दो वर्षों तक बहुत दुख सहा है।’’ तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस क्षेत्र में मानवीय सहायता भेजना प्राथमिकता है। उसने गाजा के पुनर्निर्माण की तत्काल जरूरत पर जोर दिया है।

Related posts

Aaj Ka Panchang Rashifal : 10 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

CM Yogi watch movie महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा और यूपी में उपचुनाव की व्यस्तता के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सिनेमा घर में फिल्म देखने पहुंचे, देखें वीडियो 

admin

7 अगस्त, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment