संसद के शीतकालीन सत्र से गायब चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को आज पीएम मोदी ने कड़ा संदेश दिया। यही नहीं प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों को चेतावनी के साथ डांट भी लगाई। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को राजधानी दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए। हालांकि ये हर बार बोलना ठीक नहीं लेकिन सदन में रहने की सबकी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को भी बार-बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है। आप अपने में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता है। पीएम ने पार्टी के सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहकर कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया। मोदी ने सांसदों से सख्त लहजे में कहा कि आप लोग अपने-अपने व्यवहार में परिवर्तन लाइए नहीं तो परिवर्तन तो हो ही जाता है।