पीएम मोदी ने कहा 'मैं मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं', सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कहा ‘मैं मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं’, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

(Pm modi participate qwad samit) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर जापान में हैं। क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार शाम को जापान रवाना हुए थे। कल मंगलवार को क्वाड सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बता दें कि यह चारों देश क्वाड के सदस्य हैं। इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से कहा कि आपमें से कई साथी ऐसे हैं, जो बरसों से यहां बसे हुए हैं। जापान की भाषा, वेशभूषा, कल्चर आपकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इसका एक कारण यह भी है कि भारतीय समुदाय के संस्कार समावेशक रहे हैं। साथ-साथ जापान में अपनी परंपरा अपने मूल्य अपनी जीवन पद्धति के प्रति जो कमिटमेंट है, वह बहुत गहरा है। इन दोनों का मिलन होने के कारण एक अपनेपन का अहसास होने स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि ‘मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं’। पीएम मोदी के इस संबोधन पर वहां मौजूद सैकड़ों भारतीयों ने ताली बजाकर स्वागत किया। ‌‌

प्रधानमंत्री ने कहा कि सवाल मोदी का नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों का संकल्प और सपने यह सामर्थ्य हम देखकर रहेंगे। यह सपनों का भारत होगा। भारत अपने खोए विश्वास को फिर हासिल कर रहा है। पीएम ने कहा कि आज का भारत अपने अतीत को लेकर जितना गौरवान्वित है, उतना ही टैक लेड, साइंस लेड, इनोवेशन लेड, टेलैंड लेड फ्यूचर को लेकर भी आशावान है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में आज सही मायने में जनता के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है। गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को कुशल बना रहा है। यही लोकतंत्र पर निरंतर मजबूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान से हमारा रिश्ता सामर्थ्य का है, सम्मान का है, विश्व के लिए साझे संकल्प का है। उन्होंने जापानी युवाओं से भारत आने का भी आह्वान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के उद्योपतियों से मुलाकात की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इन कारोबारियों में भारत के प्रति काफी उत्साह है. पीएम ने लिखा, टोक्यो में शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। हमारी बातचीत नवाचार से लेकर निवेश, तकनीक से लेकर वस्त्र, स्टार्टअप में सुधार समेत कई विषयों पर केंद्रित रही।

Related posts

Microsoft 10,000 employees layoof : टि्वटर, फेसबुक के बाद टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10 हजार कर्मचारियों की शुरू की छंटनी

admin

जी-20 शिखर सम्मेलन : पूरी दुनिया को समावेशी और सतत विकास को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना होगा : पीएम मोदी

admin

यूक्रेन की तस्वीरें बयां कर रही तबाही का मंजर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर मांगी मदद

admin

Leave a Comment