VIDEO PM Modi train journey : ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, छोटी बच्ची की कविता सुनकर प्रधानमंत्री ने की सराहना, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO PM Modi train journey : ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, छोटी बच्ची की कविता सुनकर प्रधानमंत्री ने की सराहना, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

  • पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से शनिवार 1 अप्रैल को देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना, अब यात्री भोपाल से दिल्ली की दूरी 7: 30 घंटे में कर सकेंगे पूरी।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 1 अप्रैल को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉलिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। बता दें कि मध्य प्रदेश में चलने वाली यह पहली बंदे भारत ट्रेन है। वैसे देश की यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। अब भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सफर 708 किलोमीटर की दूरी 7:30 घंटे में पूरी हो जाएगी। ट्रेन की टाइमिंग भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेगी। वहीं ट्रेन में मौजूद छात्र छात्राओं से पीएम मोदी ने बात की। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, भोपाल-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रसन्नता हुई। हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की। इन्हीं बच्चों में से एक ने पीएम मोदी को वंदे भारत ट्रेन को लेकर लिखी गई एक कविता भी सुनाई। प्रधानमंत्री ने इस बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान एक स्कूली बच्चे ने पीएम मोदी को अपने हाथ से बनाई उनकी पेंटिंग भी तोहफे में दी।

Bopal-delhi Vande bharat train




रानी कमलापति से निजामुद्दीन की ओर ट्रेन छूटने क्या यह रहेगा समय–


यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वी लक्ष्मीवाई स्टेशन झांसी पहुंचेगी। वहां दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।




क्या होगा ट्रेन का किराया


हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1665 रुपये होगा जिसमें खाने-पीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है जो कि वैकल्पिक है। वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है। वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है वहीं एग्जिक्यूटिव केस में किराया 3185 रुपए होगा जिसमें 434 रुपए खाने पीने का शुल्क शामिल होगा।



हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति की ओर ट्रेन की टाइमिंग


हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 14.40 पर रवाना होगी और 16.20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी, वहां दो मिनट रुकर यह ट्रेन आगरा कैंट से 16.22 पर रवाना होगी। इसका बाद यह ट्रेन 17.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकेगी। वह 17.47 पर ग्वालियर से चलेगी और वी लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 19.03 बजे पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुककर यह ट्रेन 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Related posts

भूले अनुशासन : जेपी नड्डा के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े, एक दूसरे पर की लाठियों की बौछार, देखें वीडियो

admin

Horoscope punchang 6 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

अब 5 घंटे में सफर: अहमदाबाद-उदयपुर के बीच शुरू हुई ब्रॉडगेज लाइन, पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना, इन जिलों को होगा फायदा

admin

Leave a Comment