4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर गुजरात शुक्रवार को पहुंचे। पीएम मोदी ने दो साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। इससे पहले अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। लेकिन उसके बाद से पीएम अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए और उनकी अपनी मां से मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में अब जब वे दो दिन के गुजरात दौरे पर आए, तो उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मिलने का भी वक्त निकाला। प्रधानमंत्री ने मां के साथ भोजन भी किया। बता दें कि पीएम मोदी की मां गुजरात के गांधीनगर में अकेली रहती हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो निकाला। उस रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली और पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम ने पंचायत सम्मेलन में अपना संबोधन दिया। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की। ग्रामीण विकास पर उनका जोर रहा तो महिला सशक्तिकरण पर भी उन्होंने काफी कुछ बोला। मोदी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गुजरात में पंचायत के अंदर महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।
previous post