पीएम मोदी ने मां से 2 साल बाद की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने मां से 2 साल बाद की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर गुजरात शुक्रवार को पहुंचे। पीएम मोदी ने दो साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। इससे पहले अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। लेकिन उसके बाद से पीएम अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए और उनकी अपनी मां से मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में अब जब वे दो दिन के गुजरात दौरे पर आए, तो उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मिलने का भी वक्त निकाला। प्रधानमंत्री ने मां के साथ भोजन भी किया। बता दें कि पीएम मोदी की मां गुजरात के गांधीनगर में अकेली रहती हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो निकाला। उस रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली और पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम ने पंचायत सम्मेलन में अपना संबोधन दिया। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की। ग्रामीण विकास पर उनका जोर रहा तो महिला सशक्तिकरण पर भी उन्होंने काफी कुछ बोला। मोदी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गुजरात में पंचायत के अंदर महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आज एक और मुख्यमंत्री को अचानक पद से हटाया, माणिक साहा को सौंपी कमान

admin

Chaitra Navratri Lord Maa Mahagori Durga ashtami : चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, आज दुर्गा अष्टमी पर करें मां महागौरी की पूजा, जान लें विधि मंत्र और महत्त्व

admin

PM modi freedom fighter tribute स्वतंत्रता सेनानियों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री ने कहा- भारत एक स्वर में कह रहा है कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो

admin

Leave a Comment