राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए फ्रांस से रवाना हुए पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों प्रधानमंत्री को गले लगा कर किया विदा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए फ्रांस से रवाना हुए पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों प्रधानमंत्री को गले लगा कर किया विदा

पीएम मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए। उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।

यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से रात्रिभोज आयोजित
पीएम मोदी का फ्रांस में दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की। अगले दिन ‘एआई एक्शन समिट’ में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।

बुधवार को पीएम मोदी ने मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि दी

इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्सिले के लिए एक साथ उड़ान भरी। मार्सिले में पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान का गए। उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों नेता मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।
पीएम ने कहा कि मार्सिल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का खुलना एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है और यह भारत-फ्रांस संबंधों में एक ‘नया अध्याय’ है।

पीएम मोदी की अमेरिका दौरे पर ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक
वहीं अब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे। हाल ही में विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इस ‘महत्वपूर्ण साझेदारी’ को और दिशा व गति प्रदान करेगी।

विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ सप्ताह बाद उनके निमंत्रण पर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा ‘भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को मिल रहे द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाती है।’

Related posts

हिमाचल में तैयार हो रही सीएम की टीम, मुख्य सचिव के बाद सुखविंदर सरकार ने पूर्व सीनियर आईएएस ऑफिसर रामदास धीमान को दी बड़ी जिम्मेदारी

admin

VIDEO दुखद: मनाली में राधा एनजीओ की बिल्डिंग में भीषण आग ने लाखों रुपए नुकसान के साथ बच्चों की मेहनत भी जलकर राख हो गई, देखें वीडियो

admin

Rolls Royce motors : दुनिया भर में अपनी शाही पहचान के लिए जाने जाने वाली लग्जरी कार भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की गई

admin

Leave a Comment