हरियाणा के सूरजकुंड में दो दिवसीय गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इस शिविर में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में नई शुरुआत करने के लिए भी पहल की। गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के पुलिस कर्मियों के लिए “वन नेशन वन यूनिफार्म” का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ केवल एक विचार है। मैं इसे आप पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा से परे अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी राज्यों की एजेंसियों के और केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था के पूरे सिस्टम का विश्वसनीय होना बहुत महत्वपूर्ण है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा। साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी रोकने में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा। प्रधानमंत्री ने शिविर में फेक न्यूज पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- आज सोशल मीडिया दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानी भी जरूरी है। एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में तूफान ला सकती है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है कि कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले सोचें। बता दें कि देश में विभिन्न राज्यों में पुलिस कर्मियों की यूनिफॉर अलग-अलग होती है। जैसे उदाहरण के तौर पर गोवा पश्चिम बंगाल समेत तमाम राज्यों में पुलिस की वर्दी सफेद रंग की होती है। हरियाणा के सूरजकुंड में गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित किया गया।