Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल के सुंदरनगर में पीएम मोदी ने की चुनावी रैली, उपस्थित लोगों से कहा- "प्रत्याशी नहीं केवल कमल का चिन्ह याद रखना", कांग्रेस पर भी जमकर बरसे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल के सुंदरनगर में पीएम मोदी ने की चुनावी रैली, उपस्थित लोगों से कहा- “प्रत्याशी नहीं केवल कमल का चिन्ह याद रखना”, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने मंडी के सुंदरनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘इस बार का हिमाचल प्रदेश चुनाव बेहद खास है और इस बार हिमाचल प्रदेश के 25 साल का भविष्य तय होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थ व भाई-भतीजावाद की गारंटी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनिश्चितता, अराजकता, गुटबाजी व अस्थिरता है। इसलिए हिमाचल में स्थिरता के लिए पुन: भाजपा की सरकार बनानी होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैंडिडेट नहीं केवल कमल चुनाव चिह्न को याद रखना, जब इसे देखो तो समझो कि मोदी जी आपके पास आए थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 9 लाख घरों में नल में जल दिया है, अब माताएं मुझे आशीर्वाद देंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के समय में देश के छोटे राज्यों ने बहुत नुकसान उठाया है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मणिपुर, गोवा, हिमाचल या अन्य राज्यों में हर जगह भरपूर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों ने यूपी में ट्रेंड बदला है। योगी जी की सरकार रिपीट हुई। हिमाचल में भी जयराम सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है। इसके दम पर हिमाचल की जनता ने भी भाजपा की सरकार को रिपीट करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की जिस कर्ज माफी का कांग्रेस ने ढिंढोरा पीटा है, किसानों को उसका लाभ नहीं मिला। भाजपा ने सभी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए डाले। इसका लाभ राज्य के 9 लाख किसानों को फायदा हुआ है।

Related posts

Uttarakhand Avalanche सड़क पर दहशत : केदारनाथ मार्ग पर बर्फीला पहाड़ टूटकर गिरा तो बद्रीनाथ मार्ग पर चट्टान भरभरा कर गिर गई, दहशत के मारे लोग चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

admin

शीर्ष अदालत का महत्वपूर्ण फैसला : कहा- हम 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं, भारत कोई धर्मशाला नहीं, शरणार्थियों को शरण क्यों दें?

admin

Baaz Bikes : बाज बाइक्स कंपनी का बड़ा धमाका : “देश में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च”, OLA और बजाज से रखी आधी कीमत

admin

Leave a Comment