प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष में खूब लोकप्रिय हैं। इसके साथ वे दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों से दोस्ती विश्व भर में चर्चा में रही। अब मोदी को एक और ‘नया दोस्त’ मिल गया है। यह हैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों। दिल्ली से सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप रवाना हुए थे । अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में जर्मनी उसके बाद डेनमार्क फिर बुधवार शाम को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही इमैनुएल मैक्रों चुनाव में दोबारा जीत कर फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं। पेरिस स्थित एलिसी पैलेस में कार से उतरते ही पीएम मोदी ने इमैनुअल मैक्रों को गले लगा लिया। दोनों एक दूसरे से खूब जमकर गले मिले। इस दौरान रिश्ते में गर्मजोशी दिखाई दी। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की गले मिलते तस्वीरें पूरे दुनिया भर में सुर्खियों में बनी। प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति को जीत की बधाई दी। इसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

भारत और फ्रांस के बीच कई समझौतों पर बनी सहमति–
पीएम मोदी ने फ्रांस में रह रहे भारतीय लोगों से मुलाकात की। बाद में दोनों नेताओं ने यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण उपजे संकट से निपटने पर मीटिंग की। साथ ही रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और मिलकर काम करने पर सहमति जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। फ्रांस पहुंचते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं पैरिस में लैंड कर गया हूं। फ्रांस हमेशा से भारत का एक मजबूत साझेदार रहा है। फ्रांस से यात्रा खत्म कर पीएम मोदी दिल्ली लौट आए हैं। लेकिन पीएम मोदी को इस बार तीन दिवसीय विदेशी दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, एक नया मजबूत दोस्त मिल गया है। बता दें कि पीएम मोदी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें–
गरीबी से जूझ रहे ग्रामीण की अचानक चमकी किस्मत, पलक झपकते ही बना लखपति