PM Modi France The Grand Cross Of the Honour : फ्रांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान "द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑफ ऑनर" से नवाजा गया - Daily Lok Manch PM Modi France The Grand Cross Of the Honour
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

PM Modi France The Grand Cross Of the Honour : फ्रांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया

PM Modi France Visit PM Modi France The Grand Cross Of the Honour

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को फ्रांस पहुंचे। पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी क्या स्वागत करते हुए बंदे भारत के नारे लगाए। पेरिस के प्रेसिडेंट पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार देर रात उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। पीएम मोदी ने फ्रांस में बसे प्रवासियों से भारत में निवेश की भी अपील की। साथ ही ये भी बताया कि फ्रांस और भारत के बीच डिजिटल पेमेंट को लेकर करार हुआ है। इसके तहत फ्रांस में भारत के UPI से पेमेंट की जा सकेंगी। उन्होंने कहा जल्द ही इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे पेरिस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां के ला सीन म्यूजिकल में भारतवंशियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘फ्रांस आना घर आने जैसा है। भारत के लोग जहां जाते हैं मिनी इंडिया बना लेते हैं।’नेशनल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी।

Related posts

VIDEO Uttarakhand Rishikesh River Rafting Fight : धार्मिक स्थल पर शर्मनाक हरकत : गंगा नदी में ही पर्यटकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे पर चप्पुओं से करने लगे ताबड़तोड़ प्रहार, जान बचाने के लिए युवक बोट से नदी में कूद गया, देखें वीडियो

admin

21 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

West Bengal Manipur Violence : मणिपुर में शर्मसार घटना :  पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार कार्रवाई करें नहीं तो हम करेंगे, पीएम मोदी बोले- किसी भी गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा

admin

Leave a Comment