PM Modi foreign visit : प्रधानमंत्री फिर चार दिवसीय दौरे पर विदेश जाएंगे, इन दो देशों की करेंगे यात्रा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

PM Modi foreign visit : प्रधानमंत्री फिर चार दिवसीय दौरे पर विदेश जाएंगे, इन दो देशों की करेंगे यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम ब्रिटेन और मालदीव का दौरा करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में 23-24 जुलाई को ब्रिटेन पहुंचेंगे, जहां वे भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। यह समझौता 99% भारतीय निर्यात पर टैरिफ कम करेगा। इससे ब्रिटिश उत्पादों जैसे व्हिस्की और कारों के लिए भारतीय बाजार में पहुंचने की राह आसान होगी।

भारत और ब्रिटेन के बीच समझौते पर बातचीत पिछले तीन वर्षों से चल रही थी, जिसका उद्देश्य व्यापार बाधाओं को हटाना और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है। यह समझौता न केवल आर्थिक रिश्तों को गहराई देगा, बल्कि सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग को भी मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 25–26 जुलाई को मालदीव जाएंगे, जहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। बता दें कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुज्जू के कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली यात्रा है।

Related posts

पर्यटन मंत्री को यह नहीं पता, पहलगाम जम्मू-कश्मीर में आता है या हिमाचल प्रदेश में ! मंत्रीजी ने सीधे ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा मांगा, देखें वीडियो

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

27 फरवरी, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment